गन्ने को लाल सड़न से कैसे बचाया जा सकता है
गन्ने में CO 0238 के स्थान पर सीओ 0118, 13235 , 17231 और CO 14201 की करे बुबाई ।
सही किसम के बीज का चयन करे या विभागीय नर्सरी से बीज लेकर बुबाई करे ।
स्वस्थ और निरोगी गन्ने के ऊपरी हिस्से को बीज के रूप में बुबाई करे ।
गन्ने को बोने से पहले रासायनिक उपचार जरूर करे ।
बुबाई के समय भूमि में कार्बेन्डाजिम 10 kg.प्रति हेक्टयेर की दर से करे सोधन ।