गन्ना विभाग द्वारा किसानो को दी जाने वाली मुख्य योजनाए जाने
गन्ना विभाग किसानो को बीज एवं भूमि उपचारक मुहैया करता है ।
शरदकालीन एवं बसंतकालीन बुवाई हेतु किसानो को सस्ती बीज , दवाई के साथ साथ ज्यादा गन्ना पर्ची मुहैया कराती है।
गन्ना फसल के लिए गांव, सोसाइटी और चीनी मिल में गन्ना उत्पाद से जुड़े कार्यक्रम कराते है ।
गन्ना विभाग किसानो के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराती है.......