Cane management | caneup | caneup.in | caneup 2023 24 | caneup calander | cane up.in login | up cane.gov.in | cane up.in 2023 24 | e-ganna up | cane enquiry | up cane registration | cane up.in ghosna patra | up cane payment |
Cane management : गन्ने को बोने से लेकर सर्वे, पर्ची , भुगतान तक की सभी जानकरी गन्ने को किस मौसम में और कब बोया जाये , गन्ने की प्रजाति की जानकरी , गन्ना बोने का तरीका , गन्ना कब काटना चाहिए , गन्ना सर्वे , कैलेंडर , भुगतान अदि की सभी जानकरी Cane management , के द्वारा हम आपको बताने वाले है । क्योंकि किसानो को गन्ने से जुडी बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है किसान गन्ने की अच्छी फसल तो उगा लेता लेकिन उसको कम दामों में बेचने को मजबूर हो जाते है । अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर जाये
गन्ने को कब और कैसे बोया जाये । Cane management ?
गन्ने को अच्छे से बोने के लिए अनेको प्रकार है जो निम्नलिखित है ।
- मौसम और समय का चयन : गन्ने को बोने का सही समय अक्टूबर और फ़रबरी , मार्च माना जाता गया क्योंकि गन्ना अक्टूबर में दूसरी फसल ( आलू , सरसो ) के साथ बोया जाता है और भारत के किसान सबसे ज्यादा फरबरी मार्च में गन्ने को बोते है उसके पीछे की वजह ठंडा मौसम माना गया क्योंकि इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा बीज जमकर आता है ।
- खेत की तैयारी : गन्ने को बोने के लिए मिटटी को अच्छे से तैयार कर ले गन्ना बोने से पहले मिटटी में नमी चेक कर ले और खेत की अच्छे से जुताई करे जिससे फसल अच्छी जमकर आती है , गन्ना बोने से पहले घर के खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करे ताकि हमारी फसल में ज्यादा से ज्यादा बृद्धि देखने को मिले । Cane management
- बीजो का चयन : गन्ने की ज्यादा पैदावार के लिए अच्छी किस्म और साफ बीज का चयन करे क्योंकि गन्ने की फसल अच्छी किस्म के बीज पर निर्भर करती है , बीज को सही से देख ले और किस्म या रोगीला नहीं होना चाहिए गन्ने की कुछ अच्छी किस्म ( CO 00238 , CO 8436, CO 88230, CO 0118, CO 13231, CO 14201 ) ये वैरायटी सबसे अच्छी है ।
- गन्ना बोने की विधि : गन्ना बोने के लिए अनेको प्रकार के तरीके होता है लेकिन गन्ना बोने के लिए उचित दुरी और गहरायी का उचित ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उचित दुरी गन्ने की पैदावार बढ़ा देती है ।
- पोधो की देखभाल : किसान को गन्ना बोने के बाद फसल को समय से पानी , खाद , खरपतवार और कीटनाशक का ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि ये हमारी फसल को 70% कम कर सकती है ।
- गन्ने की कटाई : गन्ने को काटने का सही समय नवंबर से अप्रैल तक होता है , गन्ने की पेढ़ी को नवंबर से जनबरी तक काटी जाती है और पौधा फरबरी से अप्रैल तक । Cane management
गन्ना पर्ची , सर्वे , भुगतान और मिल से जुडी सभी जानकारी । Cane management
गन्ना पर्ची , सर्वे , भुगतान और मिल से जुडी सभी जानकारी निम्नलिखित है
- किसान पंजीकृत : गन्ना बोने के बाद किसान को सबसे पहले अपना नाम गन्ना विभाग में पंजीकृत करना अनिवार्य है क्योंकि बिना किसान पंजीकृत के गन्ना विभाग के पास तुम्हारी कोई जानकारी नहीं होगी किसान पंजीकरण up cane registration करने के लिए गन्ना विभाग या गन्ना सुपरवाइजर से संपर्क करे किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज किसान की खेत की फर्द , आधार कार्ड , बैंक पासबुक , मोबाइल नंबर जरुरी होता है । ताकि किसान को गन्ने से जुडी सभी जानकारी घर बैठे मिलती रहे अपने मोबाइल पर ।
- गन्ना सर्वे : किसान अपना पंजीकरण कराने के बाद अपना गन्ना सर्वे जरूर कराये ताकि गन्ना पर्ची समय के साथ आ जाये गन्ना सर्वे कराने के लिए गन्ना सुपरवाइजर या गन्ना विभाग से संपर्क करे क्योंकि बिना गन्ना सर्वे के कोई भी पर्ची नहीं बनायीं जाती गन्ना सर्वे का मतलब होता है की किती जमीन में किस किस्म का गन्ना बोया गया है । अपना गन्ना सर्वे चेक करने के सबसे ऊपर गन्ना पर्ची यहाँ देखे पर क्लिक करे या आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर जाये ।
- पर्ची देखे ; किसान पंजीकृत अथवा गन्ना सर्वे के बाद गन्ना विभाग किसान की पर्ची लगा देता है जिसको देखें के लिए सबसे ऊपर गन्ना पर्ची यहाँ देखे पर क्लिक करे या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाये । पर जाकर सबसे पहले अपने जिले का चयन करे उसके बाद अपनी मिल , गांव और किसान का चयन करे फिर गन्ना कैलेंडर पर क्लिक करके अपनी पर्ची की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- भुगतान कैसे चेक करे : गन्ने का भुगतान की जानकारी बैंक का द्वारा भी मिल सकती है अधिक जानकारी के लिए सबसे ऊपर गन्ना पर्ची यहाँ देखे पर क्लिक करे या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाये । पर जाकर सबसे पहले अपने जिले का चयन करे उसके बाद अपनी मिल , गांव और किसान का चयन करे फिर गन्ना भुगतान पर क्लिक करके अपने भुगतान की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
यह भी पड़े : Cane management गन्ने पर्ची कैसे देखें
यह भी पड़े : Cane management मोबाइल नंबर से गन्ने पर्ची देखें
उत्तर प्रदेश में गन्ने का सरकारी भाव क्या है । Cane management
Cane management : पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गन्ने के उत्पाद भारत के उत्तर प्रदेश में किया जाता है जहा किसानो को उनके मुताबिक गन्ने का भाव नहीं मिलता उत्तर प्रदेश में गन्ने का भाव caneup 2022 23 में 350 रुपए कुंतल रहा लेकिन इस साल योगी सरकार उत्तर प्रदेश के किसानो को गन्ने के भाव में बढ़ोतरी का मौका देगी क्योंकि पिछले साल सरकार ने गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की जिसकी वजह से इस साल ( Cane management ) उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती में किसानो ने रूचि ज्यादा नहीं दिखाई क्योंकि खाद , बीज और दवाई महंगी है किसानो को गन्ने की फसल में ज्यादा बचत नहीं होती क्योंकि गन्ने की फसल पुरे एक साल में आती है बाकि फसलों की अवधि 4 महीने होती है किसान गन्ना न बोकर 3 फसलें उगाते है भारत सरकार को एथनो की बहुत ज्यादा जरुरत है इस वजह से गन्ना किसानो पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जा रहे है .
भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश सरकार के सामने 450 रुपए कुंतल का प्रस्ताव रखा क्योंकि सरकार ने पिछले साल गन्ने के भाव में बिलकुल भी बढ़ोतरी नहीं की जिससे किसानो में सरकार के प्रति आक्रोश नजर आया योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के भाव को लेकर किसानो को तोहफा देने का वादा किया क्या योगी आदित्यनाथ गन्ने पर 50 रुपए बढ़ाएंगे या फिर 10 या 20 रूपये की बढ़ोतरी करेंगे सिर्फ । Cane management
bhl | bhlcane | upcane | upcane.co.in | ganna parchi yaha dekhe |up ganna surve | upcane up | upcane.in | up ganna calander | uttar pradesh |up sugar mill | sugarcane | Cane management
UP की चीनी मिल विवरण और वेबसाइटें