caneup : उत्तर प्रदेश में अभी कुछ चीनी मिल चालू है और कुछ चीनी मिल को बंद कर दिया गया है सत्र 2023 24 में उत्तर प्रदेश के चीनी मिलो ने रिकॉर्ड पेराई करके अधिक मुनाफा कमाया पिछले सभी वर्षो में सबसे ज्यादा चीनी का उत्पाद किया और गन्ने की पेराई की जिससे किसानो को सत्र 2023 24 में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पढ़ा और सरकार ने चुनाव को देखते हुए गन्ने में 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ाने का फैसला किया था । जिससे उत्तर प्रदेश के किसान सरकार के इस फैसले से नाखुश दिखे ।
इस साल से पिछले कई सालो से गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की जिसकी वजह से किसानो से जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सत्र 2023 24 में कुल 20 रुपए प्रति कुंतल बढ़ा कर किसानो को उदास किया क्योंकि किसानो की 400 से 500 रुपए प्रति कुंतल की मांग थी ।caneup
2024 गन्ना भुगतान कब तक आएगा caneup?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने किसानो से गन्ना भुगतान 14 दिन के अंदर भेजने का फैसला किया था हलाकि कुछ गन्ना मिलो ने 14 दिन बाद गन्ने के भुगतान किसानो को भेज दिया लेकिन कुछ मिलो के पास 6 महीने से लेकर 1.5 साल तक का गन्ना भुगतान बाकि है । उत्तर प्रदेश में कुछ मिलो के पास किसानो का 1.5 साल तक का बकाया बाकि बचा है कुछ के पास 1 साल और 6 महीनो तक का गन्ना बकाया बचा है । कुछ भुगतान में देरी गन्ना सोसाइटी की वजह से हो रही है । caneup
गन्ना सोसाइटी अब खुद किसानो को गन्ने का भुगतान कर रही है चीनी मिल से 14 दिन में गन्ना भुगतान गन्ना सोसाइटी के पास पहुँच जाता है फिर गन्ना सोसाइटी 14 दिन अपने पास रख कर किसानो को गन्ने का भुगतान कर रही है जिससे किसान न खुश नजर आ रहे है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के 14 दिन के गन्ने भुगतान को कुछ मिलो ने नजर अंदाज कर रखा है मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद के किसानो का अभी 1 साल तक का बकाया बाकि है । caneup
20 रुपए कुंतल का भुगतान कैसे करेगा गन्ना विभाग ?
सत्र 2023 24 में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के भाव में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की जिससे अब गन्ने के भाव 350 रुपए प्रति कुंतल से बढ़ कर 370 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है । सत्र 2023 24 के बीच में श्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ने के भाव में 20 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गन्ना विभाग किसानो को 350 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से गन्ने का भुगतान कर रहा था । caneup
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना सीजन से 3 महीने बाद गन्ने के बढ़ोतरी की बकाया 20 रुपए प्रति कुंतल की राशि किसानो के पास गन्ना बिभाग ने भेजनी चालू कर दी कुछ मिलो ने सभी राशि किसानो के खाते में भेज दी कुछ गन्ना मिलो के पास अभी भी बढ़ोतरी के 20 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से पैसे रुके हुए है । सरकार अब किसानो को उनका गन्ना भुगतान 14 दिन के अंदर अंदर भेज रही है हलाकि कुछ चीनी मिल अभी भी किसानो का पैसा रोक रहे है । caneup
उत्तर प्रदेश के गन्ना मिल कब बंद होंगे ?
पुरे भारत वर्ष में सबसे ज्यादा गन्ने के उत्पादन उत्तर प्रदेश में किया जाता है गन्ने को किसान चीनी मिल तक नवंबर से अप्रैल तक पहुंचते है उत्तर प्रदेश में अब भी 92 चीनी मिल प्रगति पर है । कुछ चीनी मिलो को बंद कर दिया गया क्योंकि उस एरिया में गन्ने की पेराई 100% हो चुकी अभी भी सबसे ज्यादा चीनी मिल मुजफ्फरनगर मेरठ , शामली, मुरादाबाद , हापुड़ और अमरोहा में चालू है । cane payment | ganna payment 2024 | http://enquiry cane up in
चीनी मिलो को गन्ने सप्लाई के हिसाब से बंद किया जायेगा जब तक सभी किसानो का गन्ना पेराई नहीं हो जाता तब तक सरकार द्वारा मीलो को बंद नहीं किया जायेगा एरिया को देखते हुए गन्ना विभाग मीलो को बाद कर रही है । हलाकि कुछ मिल 20 अप्रैल तक भी संचालित रहते है किसानो को अब ज्यादा से ज्यादा पर्ची मुहैया कराई जा रही ताकि किसान अपना गन्ना जल्दी जल्दी सप्लाई कर दे।
किसानो को मिल बंद होने से पहले सुचना दी जाती है किसानो को मैसेज के द्वारा सुचना दी जाती है की इस तारिक को मिल बंद कर दी जाएगी जिस भी किसान का पास बचा हुआ गन्ना मौजूद है वह मिल में अपना गन्ना ला सकता है । ganna bhugtan
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे https://upcane.co.in/
upcane | caneup | caneup 2024 | caneup 2023 24 | upcane 2023 24 | ganna bhugtan | ganna payment 2023 24 | ganna bhugtan kab tak hoga | up cane | cane up | up ganna | up ganna payment | ganna bhugtan |