caneup : गन्ना विभाग की किसानो के लिए जरुरी सुचना पर्ची ख़राब होने की वजह आयी सामने ?

caneup | caneup in | caneup. in | caneup .in | enquiry caneup in | www caneup in | caneup-in | caneup enquiry | enquiry.caneup.in | caneup.gov.in | enquiry caneup | caneup 2023 24, canup| can up | cane up | cane up 2023 24 | caneup sms login | caneup alert | caneup news | upcane | up cane | upcane sms | cane registration | agriculture.gov.in |

caneup
caneup | cane up | cane up.in

caneup: गन्ना किसानो के लिए गन्ना विभाग की आवश्यक सुचना प्रभु एन सिंह ने अगवत कराया की सत्र caneup 2023 24 में किसानो को उनकी गन्ना पर्ची अब केबल S.M.S के द्वारा किसान के मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी , इसलिए सभी किसानो का मोबाइल नंबर पंजीकरण होना अनिवार्य है अगर किसी भी किसान का मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो जरूर जाँच कर ले अगर मोबाइल नंबर गलत या फिर मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है तो अपने गन्ना सुपरवाइजर के माध्यम से या फिर E-Ganna एप पर खुद अपना मोबाइल नंबर अपडेट जरूर कर ले अन्यथा गन्ना पर्ची आने का पता नहीं लगेगा और किसान अपना गन्ना मिल में नहीं डाल पाएंगे . 

गन्ना पर्ची के S.M.S के लिए गन्ना विभाग ने क्या बताया | caneup

गन्ना पर्ची के S.M.S के लिए गन्ना विभाग ने जानकारी देते हुए श्री सिंह ने बताया की गन्ना विभाग ने किसानो को गन्ना लाने के लिए पर्ची मोबाइल नंबर पर भेजी जाने वाले S.M.S रोज लगभग 10% sms फ़ैल हो रहे क्योंकि किसानो ने अपना मोबाइल नंबर या तो पंजीकरण नहीं कर रखा या फिर sms मोबाइल में ज्यादा होने की वजह से गन्ना पर्ची का sms नहीं पहुंच पा रहा । क्योंकि 24 घंटे के अंदर अगर मोबाइल बंद हुआ या फिर इनबॉक्स भरा हुआ तो sms दिखाई नहीं देता।

गन्ना पर्ची sms पाने के लिए किसान अपने मोबाइल को नेटवर्क एरिया ने रखे , अपने मोबाइल का sms इनबॉक्स खाली रखे तथा मोबाइल को चालू करके सदैव चालू रखे और DND को एक्टिवटे नहीं करे क्योंकि फिर sms सही समय से नहीं आएगा और किसान की  गन्ना पर्ची रद्द हो जाएगी । गन्ना विभाग के इस कदम से सही समय से पर्ची मिलेगी और सही समय से मिल में गन्ना पहुँच जायेगा जिससे मिल को ताजा गन्ना मिल जायेगा और किसान का गन्ना सूखने से बच जायेगा । 

E-ganna एप से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | caneup regstration ?

E-ganna एप से मोबाइल नंबर जोड़ना बहुत जरुरी हो गया क्योंकि अब गन्ना आपूर्ति के लिए sms किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा जिससे किसान आसानी से अपनी पर्ची की सभी जानकारी जैसे पर्ची नंबर , पर्ची की तिथि , अंतिम तिथि , की जानकारी आसानी से अपने मोबाइल में sms के द्वारा प्राप्त कर सकते है अब हम आपको गन्ना विभाग में मोबाइल नंबर पंजीकरण करना बताएँगे जो इस प्रकार है । caneup

  • सबसे पहले प्लेस्टोरे से E-ganna एप डाउनलोड https://play.google.com कर ले फिर इसको खोलने के बाद सबसे पहले अपनी भाषा का चयन करे । 
  • सबसे पहले  Register Farmer पर क्लीक करे और जिले का चयन करने जिस जिले में आपकी मिल मौजूद है  selected Districtc  पर क्लिक करे और अपने जिले का चयन करे । 
  • जिले का नाम चयन करने के बाद अपने अपनी मिल का चयन करे फिर अपने गांव का चयन करे और आखिर में अपने नाम का चयन करने के बाद चेक करे अपना और अपने पिता का नाम फिर confirm पर क्लिक करे । 
  • सबसे ऊपर उल्टी साइड तीन बिंदियो ( : ) पर क्लिक कर देना है यहां पर फिर चेंज फ़ोन नंबर ( change phone number ) पर क्लिक करने के बाद अपना खाता संख्या डालनी होगी और अपना नया मोबाइल नंबर डालने के बाद सबमिट कर दे । ( मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सरकार कुछ दिन का समय देती है हर समय मोबाइल नंबर बदल नहीं सकते ) 
  • नया मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP डाले के बाद submit कर दे 24 घंटे के अंदर अंदर मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा 

गन्ना विभाग हर समय मोबाइल नंबर बदलने की अनुमति नहीं देता इसके लिए सबसे पहले हमे गन्ना सुपरवाइजर से संपर्क करे अपने गन्ना कैलेंडर के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी गन्ना सुपरवाइजर को जमा कर दे अन्यथा गन्ना सोसइटी में जाकर अपना मोबाइल नंबर जुड़वा ले या फिर बदलवा ले गन्ना सोसाइटी में भी गन्ना कैलेंडर के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी  जरूर लेकर जाये ।

गन्ना पर्ची के लिए मोबाइल नंबर पंजीकरण जरुरी क्यों हो गया : cane registration ?

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो के लिए मोबाइल नंबर पंजीकरण बहुत जरुरी हो गया जिसके अनेक फायदे बताते है ।

  • उत्तर प्रदेश के गन्ना caneup किसानो के लिए मोबाइल नंबर पंजीकरण की सबसे ज्यादा जरुरत गन्ना पर्ची के लिए पढ़ती है क्योंकि अब गन्ना विभाग ने गन्ना पर्ची किसान के मोबाइल नंबर पर भेजना चालू कर दिया ताकि किसानो को गन्ना आपूर्ति के लिए कोई दिक्कत न हो ।
  • उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग ने किसानो को sms के जरिये गन्ना पर्ची मिल जाती है जिससे किसान आसानी से किसान का नाम , गन्ना पर्ची संख्या , पर्ची जारी होने की तिथि , पर्ची की अंतिम तिथि , किसान कोड , गांव का कोड , पर्ची का प्रकार आदि की जानकारी आसानी से किसान को मिल जाती है । 
  • उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग मौसम से जुड़ी सभी जानकारी को गन्ना किसान तक आसानी से पहुंचा देता है जैसे बारिश की तिथि की जानकारी , मौसम से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाती है किसान आसानी से अपना गन्ना मिल तक मौसम के अनुसार पहुंचा देता है ।
  • गन्ना किसानो के पर्ची , मिल और सोसाइटी की सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है जैसे की मिल चालू होने की तिथि , बंद होने की तिथि , मिल में सफाई की जानकारी और गन्ना सोसाइटी से जुडी सभी जानकारी आसानी से पा सकते है किसान 
  • किसान अपने गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर लेता है और उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग की सभी लाभकारी योजनाओ का लाभ उठाते है 
  • किसान के गन्ना सुर्वे से जुड़ी सभी जानकारी उत्तर प्रदेश गन्ना विभाग अब किसान के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाती है ।

गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारी पोस्ट को पढ़ते रहे हम लगातार गन्ना किसान के लिए ज्यादा से ज्यादा जानकारी आप तक पहुंचा रहे है अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाये या फिर गन्ना पर्ची देखने के लिए सबसे ऊपर क्लिक करे 

Leave a Comment