up cane payment : उत्तर प्रदेश में 30 अक्टूबर से सत्र 2023-24 के लिए चीनी मिलो का संचालन शुरू हो चूका है और अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का भाव तय नहीं किया up cane payment जिसके पीछे की वजह सरकार बताई जा रही क्योंकि इस साल सरकार को गन्ने के भाव में 20 से 30 रुपए तक बढ़ाने की मनसा है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया । सत्र 2022-23 में गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली जिससे किसान सरकार से खफा हो गए थे । सत्र 2022-23 में गन्ने का भाव 350/Quntal था ।
उत्तर प्रदेश में पुरे भारत में सबसे ज्यादा गन्ना उगाया जाता है । उत्तर प्रदेश में लगभा 119 मिलो में 127 लाख टन चीनी उतपाद के लिए लगभग 1119 लाख टन गन्ने की पेराई हर साल की जाती है सत्र caneup.in 2023 24 के लिए उत्तर प्रदेश की सभी चीनी मिल चलने के लिए तैयार है और कुछ मिल चालू भी हो चुकी जिसको देखते हुआ गन्ना किसान परेशान नजर आने लगे क्योंकि सरकार ने पिछले साल 2 महीने बाद गन्ने के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी किसान यूनियन के नेताओ ने सरकार से 400 रुपए कुंतल की मांग उठायी
भारतीय किसान यूनियन की सरकार से कुछ मांगे up cane payment ?
भारतीय किसान यूनियन की सरकार से कुछ मांगे जो इस प्रकार है ।
- उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानो के लिए चीनी मिल शुरू होने से पहले गन्ने का भाव जारी करे जिससे किसानो को चिंता नहीं हो क्योंकि पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 महीने बाद गन्ने के भाव ( up cane payment ) मैं कोई बढ़ोतरी नहीं की थी ।
- उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का भाव 400 से 450 कुंतल तक करे जिससे किसान खुशहाल हो भारतीय किसान यूनियन का कहना है की इस सरकार ने गन्ने का भाव नहीं बढ़ाया पुरे भारत में सबसे कम गन्ने का भाव उत्तर प्रदेश में है ।
- उत्तर प्रदेश सरकार किसान का गन्ना बकाया चुकाए तथा 14 दिन के अंदर अंदर किसानो को गन्ने का भुगतान किया जाना चाहिए और जिन चीनी मिलो ने अभी गन्ना भगतन नहीं किया उनके खिलाफ मुकदमा किया जाना चाहिए ।
- किसानो को ज्यादा से ज्यादा गन्ना पर्ची मुहैया कराई जानी चाहिए क्योंकि कुछ किसान अपना गन्ना सरकार को नहीं बेचकर और जगह कम दामों में बेच रह है जिससे किसान गरीब हो रहा है ।
- उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानो का सही से गन्ना सुर्वे किया जाना चाहिए ताकि किसान अपना गन्ना जल्दी जल्दी मिल में डालकर अपनी अगली फसल लगा सके ।
- किसानो के लिए हर गांव में टोल केंद्र बनाने चाहिए जिससे किसान आसानी से अपना गन्ना तुला सके ।
- किसानो को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के जुडी सभी सुविधा पहुंचनी चाहिए । जैसे खाद , बीज ,
- उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना किसानो को खाद , बीज , और दवाई में पैसे कम करे जिससे किसान आसानी से खरीद सके . सरकार ने खाद , बीज और दवाई पर ज्यादा रुपए बढ़ा दिए जिससे किसान अपनी फसल पैसे न होने की वजह से ज्यादा पैदावार नहीं कर पा रहे ।
भारतीय किसान यूनियन किसानो के हित में खड़ी मिलती है और जहा गन्ने की बात आ जाये वहां तो किसान यूनियन प्रत्येक सदस्य सरकार और मिल के खिलाफ खड़े हो जाते है किसान यूनियन की सरकार ने अगर बात नहीं मानी तो सरकार के खिलाफ हर जिले , तहसील में धरना प्रदर्शन करेंगे up cane payment
गन्ना किसान अपने गन्ने का भुगतान कैसे देखे |up cane payment status ?
up cane payment : गन्ना किसानो को लिए अपना गन्ना भुगतान देखने के कई तरीके अपनाये जा सकते है जो इस प्रकार है ।
- उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान अपना गन्ना भुगतान देखने के लिए किसान पोर्टल upcane पर देख सकते है सरकार ने गन्ने से जुड़ी जानकारी के किसान पोर्टल की वेबसाइट और ऍप बनाये जिससे किसान अपने गन्ने का बिल , भुगतान विवरण , बैंक को किया गया भुगतान और किसान के कर्जे से सम्बंधित जानकारी देख सकते है।
- कुछ सरकारी ऐप्प भी उपलब्ध होती है जो किसानो को गन्ने के भुगतान से सम्बंधित जानकारी प्रदान करते है । E ganna app डाउनलोड करके गन्ने के भुगतान की स्तिथि देख सकते है ।
- किसान अपने गन्ने की जानकरी देखने के लिए caneup.in पर जाकर गन्ना के भुगतान से जुडी सभी जानकारी अपने मोबाइल पर देख सकते है ।
- गन्ना किसान अपने गन्ने के भुगतान से जुडी जानकारी के लिए गन्ना विभाग के अधिकारी एवं गन्ना सोसाइटी से संपर्क कर सकते है और अपनी गन्ना भुगतान से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
- किसान को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर आपकी जानकारी चेक करा सकते है जिससे किसान को गन्ना विभाग , गन्ना मिल एवं गन्ना सोसाइटी में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार अब 14 दिन में गन्ना किसानो का भुगतान करेगी ।up cane payment ?
up cane payment : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानो को 14 दिन के अंदर अंदर गन्ने का भुगतान up cane payment करने का आश्वासन दिया । मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ गन्ना किसानो को भाव में बढ़ोतरी का तोहफा जल्दी ही देने वाले है मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सत्र 2023 24 के लिए लगभग 20 से 30 रुपए की बढ़ोतरी कर सकते है । मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की इस सरकार में किसानो को सीधे उनके खाते में गन्ने का पैसा भेजा जा रहा है ।
सत्र 2022-23 में हुआ रिकॉर्ड 2395 लाख टन गन्ना उत्पाद जो उत्तर प्रदेश का अब तक का सबसे ज्यादा गन्ना उत्पाद माना जाता है जिसका क्रेडिट गन्ना विभाग और किसानो की लगातार मेहनत को जाता है उत्तर प्रदेश का गन्ना 29 अलग अलग देशो में देखा जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने 158 गन्ना समितियों से 190.28 करोड़ रुपए का भुगतान कराया गया । क्योंकि कुछ किसानो को गन्ना समिति ने अभी उनका गन्ना बकाया नहीं दिया जिससे सरकार ने 158 गन्ना समिति के 1,22,588 किसानो को उनका बचा हुआ पैसा उनके खाते में भेज दिया प्रदेश की कुछ शुगर मिल किसानो को 14 दिन के अंदर गन्ने का पैसे नहीं भेजती जिससे किसान परेशान हो जाते है ।उत्तर प्रदेश सरकार के इस कार्य से प्रदेश के 1,22,588 किसानो के चेहरे खिल उठे । up cane payment