उत्तर प्रदेश में सभी गन्ना चीनी मिल सत्र caneup 2023 24 पूर्ण रूप से चालू हो चुकी है और किसानो की UP Ganna Parchi 2023-24 भी गन्ना विभाग ने जारी कर दिया पहले गन्ना विभाग ने सिर्फ कच्चा कलैंडर जारी किया था अब 1 नवंबर से सभी जिलों के किसानो के गन्ना कलैंडर जारी कर दिए गए सभी किसान caneup पर जाकर अपनी गन्ना पर्ची देखे ले ताकि अपना अपना गन्ना समय के साथ चीनी मिल पहुंचा सके क्योंकि इस साल गन्ना पर्ची सभी को उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है जिन किसानो का UP CANE REGISTRATION नहीं हुआ जल्दी से जल्दी अपना गन्ना रजिस्ट्रेशन कराकर गन्ना विभाग की जानकारी प्राप्त करे ।
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24 के द्वारा गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे गन्ना कलैंडर , सुर्वे डाटा , प्री कलैंडर , गन्ना कलैंडर , अतिरिक्त सटटा कलैंडर , सप्लाई टिकट , गन्ना तोल , गत वर्ष गन्ना तोल , sms login , गन्ना निर्वेश की उपलब्धता जैसे सभी जानकारिया UP Ganna Parchi Calender 2023 – 24 के जरिये देख सकते है उत्तर प्रदेश के गन्ना किसान
UP Ganna Parchi Calender 2023-24 कैसे देखे । up cane calender ?
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023 – 24 देखने के निम्नलिखित तरीके इस प्रकार है ।
- UP Ganna Parchi Calender 2023-24 देखने के सबसे पहले किसान को गन्ना विभाग की सरकारी वेबसाइट https://enquiry.caneup.in/ पर जाना होगा ।
- सरकारी वेबसाइट CANEUP पर जाने की बाद किसान को सबसे गन्ना पर्ची यहाँ देखे पर क्लीक करना है उसके बाद कॅप्टचा कोड डालना होगा ।
- कॅप्टचा कोड डालने की बाद गन्ना विभाग का एक ऑफिसियल पेज खुल जायेगा उसके बाद सबसे पहले किसान को अपना जिले ( muzaffarnagar ) का चयन करना होगा ।
- अपने जिले का नाम चयन करने के बाद अपनी फैक्ट्री / मिल ( budhana ) का चयन करना है ।
- जिले और फैक्ट्री का चयन करने के बाद अपने गांव का नाम और किसान के नाम का चयन करना होगा फिर किसान का आधिकारिक पेज खुल जायेगे जिसमे किसान की सभी जानकारी मौजूद होगी ।
- गन्ना विभाग का पेज खुलने के बाद गन्ना कैलेंडर पर क्लिक करे उसके बाद गन्ना कलैंडर जारी हो जयेगा जिसमे अपनी पर्ची की कुल संख्या , पर्ची का कॉलम और row में अपनी पर्ची देख सकते है पर्ची कब और कहा आने वाली है ।
- यहाँ पर गन्ना कलैंडर के अलावा अतिरिक्त गन्ना पर्ची ( गन्ने पर्ची से ज्यादा गन्ना तुलवाने के कारण पर्ची काट दी जाती है जैसे की हमारी पर्ची 9 कुंतल की आती है और हम अपना गन्ना 45 कुंतल मिल या सेण्टर में तुला आते है जिससे हमारी 4 पर्ची अतिरिक्त गन्ना बजन में कट जाती है ) भी देख सकते है ।
- अपने द्वारा डाली गयी गन्ना पर्ची की जानकारी जैसे की पर्ची डालने की तिथि , पर्ची नंबर , बजन , खाली बजन , कुल बजन , शुद्ध बजन , गन्ने का कुल मुल्ये आदि की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले प्री कलैंडर जारी किया था लेकिन अब गन्ना कलैंडर भी जारी कर दिया ।
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24 गन्ना किसानो के लिए गन्ना विभाग ने जारी की ताकि किसान समय के साथ गन्ना चीनी मिल पहुंचा सके जिससे किसानो को कोई दिक्कत न हो क्योंकि पहले जब गन्ना पर्ची नहीं आती थी तो किसान अपना गन्ना कम दामों में फैक्ट्री को बेच देता जिससे किसान अपनी फसल की लागत भी नहीं निकाल पाते थे फिर उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो के लिए एक पोर्टल बनाया जिससे अब किसान आसानी से अपना गन्ना मिल को समय के साथ पहुंचा रहे है जिससे किसानो को अब कोई दिक्कत देखने को नहीं मिल रही .
caneup, ganna calendar , caneup.in , bhl, chlcane, upcane, up sugarcane , ganna parchi kaise dekhe , caneup enquiry, enquiry caneup, up cane registration ,यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24
E-ganna app से UP Ganna Parchi Calender 2023-24 कैसे देखे ।
- E-ganna app के जरिये UP Ganna Parchi Calender 2023-24 आसानी से देख सकते है जिसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्लेस्टोरे से E-ganna cane up ऐप्प को डाउनलोड करना होगा क्योंकि यहां पर आसानी से गन्ना पर्ची देख सकते है ।
- E-ganna app में सबसे पहले किसान रजिस्ट्रेशन ( kisan registration ) पर क्लिक करे उसके बाद अपने जिले का चयन करे जैसे बागपत फिर अपनी फैक्ट्री जैसे malakpur का चयन करे ।
- जिले और फैक्ट्री का चयन करने के बाद किसान अपने गांव का नाम सर्च करे फिर अपना नाम सर्च करे एक पेज खुलेगा वहां पर अपने नाम के साथ अपने पिताजी का नाम जरूर देखे ले उसके बाद confirm पर क्लिक करे ।
- e-ganna द्वारा जारी किया गया किसान का पेज खुल जायेगा यहां पर यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24 से जुड़ी सभी जानकारी , सप्लाई टिकट , भुगतान , जारी हुई पर्ची और गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से देख सकते है ।
- E-ganna app से पर्ची देखने के बाद किसान का नाम फिट जो जाता है किसान को अपनी गन्ना पर्ची देखने के लिए दोवारा जिले , फैक्ट्री , गांव के नाम का चयन नहीं करना पढ़ता E-ganna app किसान का बहुत समय बचाती है ।
उत्तर प्रदेश में अब 97.72% शीघ्र किस्म का गन्ना बोया गया । up cane survey ?
उत्तर प्रदेश सरकार और गन्ने विभाग के कड़ी मेहनत के अनुशार अब उत्तर प्रदेश में पेराई वर्ष 2023-24 शीघ्र किस्म के का गन्ना क्षेत्रफल हुआ 97.72%,अस्वीकृत हो चूका जो पुरे भारत में सबसे ज्यादा और सभी सालो में सबसे ज्यादा है ,पेराई वर्ष 2023-24 में अस्वीकृत किस्म का गन्ना क्षेत्रफल रह गया मात्र 0.2% रह गया पहले सभी किसान अस्वीकृत किस्म का गन्ना बोते जिससे किसान और चीनी को को बहुत ज्यादा नुकसान देखने को मिलता फिर गन्ने विभाग ने शीघ्र किस्म का बीज किसानो को मुहैया कराया पहले गन्ने का रिकवरी रेट 8.5 के लगभग आता था और आज शीघ्र किस्म के अनुशार रिकवरी रेट 12.5 आता है जिससे मिल ज्यादा चीनी का उत्पाद करती है । सरकार ने अस्वीकृत किस्म का गन्ना के रेट में 15 रूपये कम किया ताकि किसान अस्वीकृत किस्म का गन्ना अपने खेत में नहीं बोये और ज्यादा से ज्यादा शीघ्र किस्म का का गन्ना बोया जाये
up cane rate , UP Ganna Parchi Calender , caneup 2023 24 , upcane 2023 24 , upcane.co.in , uttar pradesh ganna vibhag , sugarcane recovery , ganna recovery rate , यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर 2023-24