upcane : सत्र 2023 24 के लिए गन्ना पेराई चालू हो चुकी है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं गन्ना विभाग ने गन्ना तोल एवं घटतौली को लेकर कुछ नियम और कानून बना दिए जिससे किसान को तोल को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए पेराई सत्र 2023 24 में चीनी मिल गेट और गन्ना तोल सेण्टर पर गन्ना तोल को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं गन्ना विभाग ने उत्तर प्रदेश गन्ना नियमावली 1954 के नियम 20(|) के तहत पेराई सत्र 2023 24 में कुछ नियम जारी किया जो उत्तर प्रदेश गन्ना किसान के लिए बहुत जरुरी है जैसे मिल के बहार माफियाओ के लिए गन्ना प्राबधान, गन्ना तोल के नियम , काटे की जाँच , तोल लिपिक की पूरी जानकारी सहित सभी जानकारी और गन्ना पर्ची से सम्बंधित सभी जानकारी ध्यान से पढ़े । upcane
गन्ना तोल एवं घटतौली के नियम
चीनी मिल गेट और गन्ना सेण्टर पर संचारु एवं गन्ना खरीद के सम्बंद में जरुरी इंतजाम । upcane
- गन्ना मिल और क्रय केंद्र पर गन्ने की गाड़ियों के लिए बने यार्ड की जाँच और साथ साथ किसानो के लिए पानी और सोने की व्यवस्ता की जाएगी साथ साथ जानवर के लिए भी पानी का इंतजाम किया जायेगा ।
- मिल यार्ड के अंदर सड़को को सही किया जायेगा और किसानो के बैठने के लिए अलग से व्यबस्था की जाएगी ताकि इस साल किसानो को कोई परेशानी नहीं हो पाए ।
- गन्ना मिल चलने से एक सप्ताह पहले सभी काँटों की मरम्मत की जाएगी ताकि किसान का गन्ना सही से तूल पाए और घटतौली को रोका जा सके ।
- अगर गन्ना किसान को इलेक्ट्रिक कांटे पर कोई संदेह होता है उसके लिए मैन्युअल कांटे से किसान का गन्ना तोला जायेगा।
- चीनी मिल पर जिस कांटे से गन्ने को तोला जायेगा और जिस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जायेगा सभी जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं गन्ना विभाग के पास होगी ताकि कोई गड़बड़ी ना हो सके ।
- चीनी मिल गेट और गन्ना सेण्टर पर गन्ना आयुक्त , चीनी आयुक्त , गन्ना अधिकारी और उत्तर प्रदेश सरकार एवं गन्ना विभाग की पूरी तरह निगरानी रहेगी ।
- अगर तोल लिपिक के गन्ना सेण्टर से जानबूझकर गायब होने की दिशा में कम से कम 2 किसान सादे कागज पर शिकायत लिखकर और अपना कोड डालकर गन्ना विभाग को सौंप दे ताकि गन्ना लिपिक को इसकी सजा मिले ।
- गन्ना मिल चालू होने से 15 दिन पहले तोल लिपिक का लइसेंस मजिस्ट्रेट से बनवाकर चीनी मिल को जारी कर दिए गए है , जिससे तोल कर्मियों का लाइसेंस गन्ना विभाग के पास हो जिससे कोई भी घटतौली हो तो जाँच आसानी से हो सके । upcane payment
अधिक जानकारी के लिए upcane.gov.in पर जाये और इस सम्बन्ध से जुड़ी सभी जानकरी पाए क्योंकि सरकार सरकार ने गन्ना किसानो के लिए सत्र 2023 24 के लिए बहुत कुछ किया जैसे की सभी पर्ची अब किसानो को sms के माध्यम से भेजी जाएँगी ताकि किसानो को कोई दिक्कत नहीं हो गन्ना विभाग किसानो के लिए जगह जगह कैंप लगा रहे है । ताकि किसानो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे | upcane
उत्तर प्रदेश सरकार ने भेजा गन्ना किसानो के खाते में भुगतान
उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी अदिता नाथ ने किसानो के खाते में भेजा सत्र 2023 24 का गन्ना भुगतान श्री योगी अदिता नाथ ने गन्ना किसानो से 14 दिन के अंदर अंदर गन्ने का भुगतान करने का वादा किया था अब पूरा भी कर रहे है अब तक 6.23 लाख किसानो को 288 करोड़ का भुगतान किया जा चूका है अभी उत्तर प्रदेश में सभी चीनी मिल चालू नहीं हुए अभी 70 चीनी मिल चालू हुए बाकि दिवाली के बाद चालू हो जायेंगे सत्र 2023 24 को लेकर श्री योगी अदिता नाथ ने कहा की इस साल किसानो के खाते में 24 घंटे के अंदर अंदर पैसे आएंगे और ज्यादा से ज्यादा 14 दिन का समय माँगा क्योंकि कुछ मिल किसानो को भुगतान करने में परेशान करती है । और कुछ मिल 14 दिन के अंदर सभी गन्ना भुगतान किसान के खाते में पहुंचा देती है । upcane
श्री योगी अदिता नाथ ने दिवाली पर गन्ना किसानो के लिए खास उपहार तैयार कर रखा है जो गन्ना बृद्धि upcane payment के रूप में होगा क्योंकि पिछले साल श्री योगी अदिता नाथ ने गन्ने के रेट में कोई बृद्धि नहीं की थी जिससे किसान बहुत नाराज नजर आये भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ हर जिले में धरना दिया तो इस साल श्री योगी अदिता नाथ 20 से 25 रुपए तक बढ़ा सकते है गन्ना का रेट क्योंकि 2024 इलेक्शन भी आने वाले है । भारतीय किसान यूनियन से श्री योगी अदिता नाथ सरकार से गन्ना का रेट 400 से 450 तक का अनुरोध किया है । upcane
किसानो को पिछले सालो के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा लगता लगनी पढ़ रही है अपने गन्ने की फसल में क्योंकि खाद , बीज और दवाईयां महंगी हो रही है और सरकार गन्ने के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं कर रही जिससे किसान परेशान है किसानो का कहना है की उत्तर प्रदेश में रेट इतना कम हो गए की गन्ना फसल पालने में दिक्कत का सामना करना पढ़ रहा है । इस साल गन्ने के खेती में बहुत ज्यादा रोग आने के कारन किसानो को भरी नुकसान झेलना पढ़ेगा और साथ साथ भारत सरकार को क्योंकि भारत सबसे ज्यादा चीनी विदेश को भेजता है इस साल सभी देशो से चीनी को लेकर अपना फैसला वापस ले लिया गया भारत सरकार द्वारा ।
उत्तर प्रदेश गन्ने से जुड़ी सभी जानकारी जैसे की अपनी गन्ना पर्ची , गन्ना सुर्वे , गन्ना भुगतान , और गन्ने से जुड़ी सभी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट की और भी पोस्ट को पढ़े और गन्ने से जुड़ी सभी सही जानकारी पाए और गन्ने से जुड़े रोजाना खबर के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ जाये । upcane
उत्तर प्रदेश की चीनी मिल और उनकी वेबसाइट
1. गन्ना किसान गन्ना पर्ची की जानकारी कैसे ले ?
गन्ना किसान को अब कही जाने की जर्रूरत नहीं है सभी किसान भाइयो को उनके मोबाइल पर ही sms प्राप्त हो रहे है
2. क्या पर्ची देखना एक मुश्किल कार्य है ?
नहीं अब गन्ना किसान अपनी गन्ने की पर्ची आसानी से हमारी वेबसाइट पर आकर देख सकते | up cane
3. क्या सभी गन्ना मिल चालू हो गये है ?
जी हा , अधिकतम सभी गन्ना मिल चालू हो गये है
4. गन्ने की official वेबसाइट क्या है और वहा गन्ना पर्ची कैसे देखें ?
आप इस लिंक पर क्लिक करके आसानी से समझ सकते है (गन्ना पर्ची कैसे देखें)
5. अगर हमे गन्ने से जुड़ी कोई जानकारी लेनी हो तो क्या करे ?
आप हमे contact करे नहीं तो आप comment करे हम आपकी परेशानी का समाधान ज़र्रूर करेंगे